बरेली: पार्षद ने लिव-इन पार्टनर को चाकू से मारा, रुपयों की करता था डिमांड; हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नगर निगम के पार्षद महेंद्र पाल शर्मा ने अपनी लिव-इन पार्टनर पर चाकू और डंडे से बेरहमी से हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

दरअसल, पीड़िता का आरोप है कि उसने हाल ही में छह लाख रुपये में अपना एक प्लॉट बेचा था. इस रकम पर पार्षद महेंद्र पाल शर्मा की नजर थी, और वह लगातार महिला से पैसे की मांग कर रहा था. जब महिला ने रुपये देने से इनकार किया तो गुस्से में आकर पार्षद ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद पार्षद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है लेकिन अब तक वह पकड़ में नहीं आया है.

महिला पर पैसों के लिए बना रहा था दबाव

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब पांच साल पहले उसके पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस दौरान पार्षद महेंद्र पाल शर्मा ने उसे सहारा देने के नाम पर अपने साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रख लिया. शुरुआत में सब कुछ ठीक था लेकिन बाद में पार्षद उस पर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार करने लगा. जब महिला ने अपना प्लॉट बेचा तो महेंद्र पाल उस पैसे पर अपना हक जताना शुरू कर दिया. पहले उसने प्यार से रुपये मांगने की कोशिश की. जब पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने हमला कर दिया.

हमले के बाद घायल महिला को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों का कहना है, महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है.

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार

पुलिस ने पार्षद महेंद्र पाल शर्मा के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा और कानून के तहत सख्त का

र्रवाईकीजाएगी.

Advertisements
Advertisement