बरेली: रिश्तेदारी में होने वाली शादी के लिए बरेली से खरीदारी करके घर लौट रहे बाइक सवार दंपती के साथ बदमाशो ने लूट कर ली. बदमाशो ने बाइक सवार दंपती के पास से चलती बाइक पर बैग लूट लिया. बाइक पर बैठी महिला और उसके भाई की बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गए. राहगीरों ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. लूट की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी और सीओ हाइवे मौके पर पहुंचे और जल्द ही लूट करने वाले बदमाशो को पकड़ने की बात कही.
थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे शुक्रवार की रात को लूट की घटना सामने आई है. शीशगढ़ के रहने वाले तौकीर अहमद उर्फ मंत्री ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी में शादी है. वो अपनी पत्नी और साले की लड़की के साथ खरीददारी करने के लिए बाइक से बरेली गए थे. उन्होंने वहा जेवर ,कपड़े ,जूते आदि की खरीददारी की और बाइक से वापस घर घर के लिए आ रहे थे.
जैसे ही उनकी बाइक धनेटा से आगे पहुंची तभी एक अस्पताल के पास बदमाशों ने उनकी पत्नी के हाथ से बैग लूट लिया उसकी पत्नी ने बैग को बचाने की काफी कोशिश की इस दौरान पत्नी और उसके साल की लड़की सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. बाइक सवार बदमाश मिर्जापुर की तरफ फरार हो गए, उन्होंने बताया कि उसकी ससुराल में शनिवार को शादी है. जिसकी खरीदारी करने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ बरेली गए थे. लूट की सूचना पुलिस को देने के बाद इंस्पेक्टर फतेहगंज और सीओ हाईवे मौके पर पहुंचे.
प्रभारी निरीक्षक फतेहगंज पश्चिमी का बाइक सवार दंपति से बदमाशों ने जेवर भरा बैग लट कहना है कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची ।पुलिस मामले की जांच कर रही है और बहुत जल्द ही लूट का खुलासा किया जाएगा.