बरेली: खेत पर जा रहे किसान को डीसीएम में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
थाना भुता क्षेत्र के फैजनगर निवासी पैंतीस वर्षीय लखजीत सिंह के भाई जुल्फिकार ने बताया कि लख़जीत घर से बाइक से खेत पर जा रहे थे तभी सिंघाई चौराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम उन्होंने टक्कर मार दी.
जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है. हादसे के बाद मृतक की पत्नी मनजीत कौर का रो रोकर कर बुरा हाल है. मृतक खेती-बाड़ी कर अपने घर का पालन पोषण करता था वो अपने पीछे पत्नी मनजीत कौर और एक बेटा को रोता बिलखता छोड़ गया.