बरेली: रैन बसेरे के पास मिला युवक का शव, बीमारी से मौत की अंशका

Uttar Pradesh: बरेली शहर के बाकरगंज चौकी क्षेत्र थाना किला के अंतर्गत शमशान भूमि फाटक के पास सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई!सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की शुरू कर दी है.

पुलिस को मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान कंचन सिंह 35 वर्ष पुत्र प्रीतपाल सिंह निवासी सराय जोखा सिंह तहसील धामपुर जनपद बिजनौर के रूप में हुई है, शव को देखकर लग रहा था कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं है.

स्थानीय लोगो के अनुसार मृतक घूम घूम कर देशी दवाई बेचता था!और बाकरगंज स्थित रैन बसेरे में रहता था.

पुलिस ने मृतक की बहन जो बिजनौर मे रहती है को सूचना दी. शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके.

Advertisements
Advertisement