बरेली: डॉक्टर आशीष कुमार की हत्या का आरोप, पत्नी और ससुरालवालों पर साजिश का शक

बरेली : कासगंज के थाना सहावर कस्बा निवासी तीस वर्षीय डॉक्टर आशीष कुमार की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी पत्नी सरस्वती साले टीटू और ससुर प्रेमचंद ने मिलकर हत्या कर दी है. यह घटना बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में हुई जहां डॉक्टर आशीष को बेटे की तबीयत खराब होने के बहाने बुलाया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

 

मृतक के चचेरे भाई नरेंद्र ने बताया कि 21 मार्च को आशीष को उसकी पत्नी सरस्वती ने फोन करके बेटे की तबीयत खराब होने की बात कहकर बरेली बुलाया जब आशीष अस्पताल पहुंचा और चाइल्ड केयर वार्ड में अपने बच्चों को देखने गया तो वहां क्या हुआ इसकी सटीक जानकारी किसी को नहीं है. सोमवार को साले टीटू और ससुर प्रेमचंद ने आशीष के परिजनों को फोन कर बताया कि वह अस्पताल के बेड से गिरकर बेहोश हो गया है जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने आशीष के शरीर पर चोटों के निशान देखे. परिजनों का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या है. पत्नी सरस्वती साले टीटू और ससुर प्रेमचंद ने मिलकर मारपीट की और आशीष की मौत को घाट उतार दिया.

 

घटना की सूचना मिलते ही भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली वजह पता का खुलासा होगा. बता दे आशीष की शादी छह साल पहले सरस्वती से हुई थी सरस्वती का मायका उझानी में है और दोनों का एक चार साल का बेटा भी है. आशीष पेशे से डॉक्टर था और परिवार में उसकी मौत से मातम पसरा हुआ है.

Advertisements