बरेली: नशे में कार चला रहे युवक ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई .सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी कार चालक को पकड़ लिया, हादसे के बाद मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.
थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर में बीती रात एक दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई चालीस वर्षीय प्रेम बाबू जो पेशे से पल्लेदार थे शनिवार की रात को अपने रिक्शे से डेला पीर मंडी से घर लौट रहे थे तभी स्टेडियम रोड पर प्रकाश हॉस्पिटल के पास शराब के नशे में कार चला रहे युवक ने उनके रिक्शे में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना प्रेम बाबू की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को कार सहित गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे मोर्चरी भेज दिय.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई, मृतक की पत्नी पुरन देवी का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित तीन बच्चो को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया.