बरेली: घरेलू क्लेश के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

बरेली: घरेलू के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जैसे ही उसकी मौत की जानकारी परिवार को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाना कैंट क्षेत्र के गांव हरदुआ निवासी 43 वर्षीय यशपाल ने घरेलू क्लेश और कारोबारी परेशानी के चलते देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया मृतक के छोटे भाई जसपाल ने बताया कि, यशपाल पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद और व्यापार में आ रही दिक्कतों से परेशान थे देर रात उन्होंने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना के बाद मृतक की पत्नी कंगना और बच्चों का रो रो के बुरा हाल है. यशपाल अपने पीछे एक बेटा एक बेटी छोड़ गए मृतक का बेटा होटल व्यवसाय से जुड़ा है जबकि बेटी हाईकोर्ट में वकील है.  परिवार के सदस्य को कहना है कि अचानक हुई इस घटना से सब हैरान है और उनको समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ जिससे यशपाल को यह कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Advertisements
Advertisement