बरेली : एसएसपी के आदेश पर ई रिक्शा के विरुद्ध चलाए जा रहा अभियान तीसरे दिन भी जगह-जगह चलाया गया. इस दौरान कई ई रिक्शा के मानक पूरे ना होने पर सीज किए गए है. वहीं कई का चालान किया गया जिसमें से कई ई रिक्शा चालक तो ऐसे थे जो नाबालिग थे. दो दिन में इस तरह की कार्रवाई से 871 की रिक्शा को सीज किया गया है वही 1312 का चालान किया गया है.
एसएसपी अनुराग आर्य ने यह कार्रवाई लंबे समय से ई-रिक्शा की शिकायत मिलने पर की है. ऐसे ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिनके पास ई रिक्शा चलाने के बारे में पूरे मानक नहीं है. यह अभियान शहर से लेकर देहात तक चलाया जा रहा है अभी तक पुलिस ने कई ऐसे ई रिक्शा पर कार्रवाई की है जिन्हें नाबालिग चला रहे थे उनके पास ना तो ई रिक्शा का इंश्योरेंस था और नई फिटनेस सर्टिफिकेट था. ऐसे में ई रिक्शा को सीज कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ई रिक्शा चैकिंग अभियान अभी जारी रहेगा.
कार्रवाई से ई रिक्शा चालकों में मचा हड़कंप
जब से जिले में ई रिक्शा चेकिंग अभियान चलाया गया है तब से ई रिक्शा चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. वह ऐसी जगह जाने से बच रहे हैं जहां पुलिस चेकिंग कर रही है. इसको लेकर ई रिक्शा चालकों ने अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ जिस कारण ई रिक्शा चालक सड़क पर रिक्शा चलाने से डर रहे हैं. लोगो का कहना है कि शहर से लेकर देहात तक बिना पंजीकरण वाले ई रिक्शो की संख्या काफी अधिक है बिना ट्रैफिक रूल को फॉलो करके बिना डरे नाबालिग बच्चे भी ई रिक्शा चला रहे है. एसएसपी के द्वारा की गई कार्यवाही काफी सराहनीय है. अब ई रिक्शा सड़क पर वही चलें इसके मानक पूरे हो.