Left Banner
Right Banner

बरेली: बुजुर्ग दिव्यांग की हत्या, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस…

बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में 21 दिसंबर शाम अलाव जलाने के लिए लकड़ी-पत्ते लेने गए दिव्यांग की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. उनका शव अगले दिन रविवार सुबह उन्हीं के गेहूं खेत में पड़ा मिला था. पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हो चुकी है। किसी से तहरीर न मिलने की स्थिति में प्राथमिकी नहीं लिखी जा सकी थी. घटना के आठवें दिन रविवार शाम भतीजे राम औतार से मिली तहरीर पर स्थानीय पुलिस स्टेशन पर अज्ञात पर हत्या मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी लिखी गई है. पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में गांव के ही ओमकार पर शक जताया है।.

 

जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर गांव निवासी नेतराम (60) नेत्रहीन थे और अपने ही घर में अकेले रहते थे. वह अलाब जलाने के लिए शनिवार शाम अपने खेत से लकड़ी-पत्ते लेने गए थे, लेकिन पूरी रात लौटे नहीं. रविवार सुवह पड़ोसी खेत मालिक अपने खेत में गया तो नेतराम का शव पड़ा देखा. सूचना पर एसपी देहात, सीओ मीरगंज और फ़ारेसिक टीम मौके पर पहुंची और लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पीएम के दौरान गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई.

पुलिस को पीएम रिपोर्ट रविवार को ही मिल चुकी थी जिसमें मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या स्पष्ट हुआ है. मगर स्वजन की ओर से तहरीर नहीं मिली. जिस कारण मामले में हत्या अभियोग पंजीकृत नहीं हो सका था. रविवार शाम तहरीर मिली जिसे आधार मानकर प्राथमिकी लिखी गई है.

प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया पीड़ित मृतक के भतीजे ओमकार से मिली तहरीर पर अज्ञात पर एफआईआर लिख पड़ताल की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement