Left Banner
Right Banner

बरेली: सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, रिश्ते की बात करके लौट रहे थे घर…

Uttar Pradesh: बरेली के नवाबगंज में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई. थाना भुता के ग्राम किरतपुर निवासी नत्थुलाल और उसके साथी मोहनलाल पीलीभीत से रिश्ते की बात करके बाइक से घर लौट रहे थे. ग्राम गरगैया के पास हाईवे पर सामने से आ रहे वाहन की लाइट के कारण बाइक कच्चे रास्ते में उतर गई बाइक संकरी पुलिया के किनारे पड़े पत्थरों से टकरा गई, जिसमे बाइक चला रहे नत्थूलाल और मोहनलाल घायल हो गए.

इस हादसे में बाइक चला रहे नत्थूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया. जहां गंभीर हालत में चलते डॉक्टरों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया रास्ते मे ही घायल की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisements
Advertisement