Left Banner
Right Banner

बरेली: रेलवे लाइन पार करते वक्त तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आई बुजुर्ग महिला, मौत

बरेली : ट्रेन की चपेट आने में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, रेलवे लाइन को पार करते हुआ हादसा. मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना कैंट क्षेत्र के मोहनपुर गांव की 60 वर्षीय सोमवती की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवती अपने पति पुत्तू लाल के साथ रिश्तेदारी में जा रही थी. फतेहगंज पूर्वी के रेलवे रेलवे लाइन को क्रॉस करते समय वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।हादसा इतना भयंकर था कि घटनास्थल पर ही सोमवती की जान चली गई. जैसे ही घटना की जानकारी फतेहगंज पूर्वी पुलिस को हुई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।इस घटना से मृतका के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.

 

फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. साथ ही रेलवे अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement