बरेली में सीएमओ ऑफिस मे तैनात कर्मचारी मंगलवार को ई-रिक्शा की टक्कर से घायल हो गया कर्मचारी की पहचान अमीर बेग के रूप हुई है. जो सिरौली थाना क्षेत्र का निवासी है घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
आमिर बेग आयुष्मान योजना से जुड़े कार्य करते हैं वह मंगलवार को मोटरसाइकिल से सीएमओ ऑफिस जा रहे थे तभी जिला अस्पताल रोड पर एक ई रिक्शा ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.
हादसे के बाद ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचे उन्होंने घायल आमिर बेग को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
डॉक्टर ने बताया कि घायल की स्थिति चिंताजनक नहीं है एक-दो दिन में इलाज के बाद घायल स्वस्थ हो जाएंगे. स्वास्थ्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायल अमीर बेग का हाल-चाल जाना वही पुलिस फरार ई रिक्शा चालक की तलाश कर रही है.