Uttar Pradesh: बरेली में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसे कुछ किन्नर पीटते दिख रहे हैं. घटना सैटलाइट बस अड्डे से राजनगर मोड की तरफ की बताई गई है.
बरेली में सैटलाइट बस अड्डे से राजनगर मोड की तरफ मंगलवार रात किन्नरों ने दो युवकों की पिटाई कर दी किन्नरों के गुट ने पहले एक युवक को घेरकर उसकी पिटाई कर दी. सड़क की दूसरी साइट पर खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें कुछ किन्नर एक युवक को घेरे खड़े हैं उससे छीना झपटी और मारपीट कर रहे हैं, दूसरा वीडियो 8 सेकंड का वीडियो है जिसमें एक युवक और किन्नर देखें जा रहे हैं बताया जा रहा है कि इस युवक के साथ भी मारपीट हुई है हालांकि दोनों ही मामले मे पुलिस से शिकायत नहीं की गई है.
सैटलाइट बस स्टैंड के आसपास रात में अराजकतत्व लड़की के वेश में घूमते रहते हैं मौका मिलते ही किसी को भी घेरकर अपना शिकार बना लेते हैं, यात्रियों से बधाई मांगते है नही देने पर उनके साथ अश्लील हरकतें करते है.