Vayam Bharat

बरेली : स्मैक बेचकर अमीर बनने का ऑफर ठुकराने पर परिवार पर किया हमला, जान से मारने की धमकी

बरेली में स्मैक तस्करों के हौसले दिन व दिन बुलन्द होते जा रहे है. ताजा मामला सुभाषनगर का है जहां स्मैक तस्करों ने अंशू और उसकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की. ड्रग्स माफियाओं ने अंशू को स्मैक बेचने का ऑफर किया। उससे कहा कि अगर स्मैक बचोगे तो बहुत जल्दी अमीर बन जाओगे। तुम्हारे पास लाखों करोड़ों रुपए होंगे. वही जब अंशू ने ऑफर ठुकरा दिया तो माफिया उस पर कहर बनकर टूट पड़े.

Advertisement

स्मैक बेचने के ऑफर को ठुकराने पर की मारपीट

सरन हॉस्पिटल के पास रहने वाली एकता उर्फ रूबी ने नितिन, सरबन, छोटू उर्फ नीरज, नितिन की मां रेखा और नन्नू के खिलाफ सुभाषनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि नितिन, सरबन, छोटू उर्फ नीरज, नितिन की मां रेखा और नन्नू ने मेरे बेटे अंशू को स्मैक बेचने का ऑफर दिया। उससे कहा अगर तुम स्मैक बचोगे तो बहुत सारा पैसा मिलेगा. अंशू ने ऑफर ठुकरा दिया। तो उन लोगों ने उसके हाथ पैर पकड़कर लाठी डंडों से बहुत मारा. वो उन लोगों से जान बचाकर भागा.

 

परिवार को सता रहा जान का खतरा

जिसके बाद वे सभी लोग लाठी डंडे और लोहे की रॉड लेकर मेरे घर में घुस आए और मेरी बहू और बेटे को बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी. ड्रग्स माफियाओं ने अंशू से कहा कि अगर अब भी स्मैक नहीं बेचेगा तो तेरी पत्नी को उठाकर ले जायेंगे और बेच देंगे. इतना ही नहीं अगर थाने में शिकायत की तो दोनों को जान से मार देंगे। अंशू की मां की शिकायत पर सुभाषनगर थाने में नितिन, सरबन, छोटू उर्फ नीरज, नितिन की मां रेखा और नन्नू के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 352, 351(2), 333 और 119(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

बरेली स्मैक तस्करी के लिए बदनाम है. यहां आए दिन देश के अलग अलग राज्यों की पुलिस छापेमारी करती रहती है. बरेली पुलिस भी अब तक कई बड़े माफियाओं को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन उसके बावजूद स्मैक का धंधा खूब फल फूल रहा है. वही इस मामले में सुभाषनगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements