बरेली: जमीन हड़पने को लेकर किसान की हत्या, तीन लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज़

Uttar Pradesh: बरेली में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है, मृतक की पत्नी राधा देवी की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.आंवला थाना क्षेत्र मे बारह मार्च को किसान विनोद कुमार शाम को अपने गेहूं के खेत पर पानी लगाने गए थे. उसी दिन वह लापता थे,पत्नी राधा देवी ने 14 मार्च को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

Advertisement

मृतक की पत्नी राधा देवी ने बताया कि 12 मार्च को जब वह पति के लिए खाना लेकर खेत पर गई तब वहां गांव के मनिपाल उर्फ मुन्नालाल और रामगोपाल से पानी लगाने और रुपए को लेकर विवाद हुआ था. आरोपियों ने पहले ही उनके पति से खेत गिरवी रखने का इकरारनामा करवा लिया था. लेकिन रुपए नहीं दिए थे गुरुवार को विनोद का शव वाला बदायूं रोड के किनारे एक खंती में पड़ा मिला, राधा देवी का आरोप है कि, मणिपाल रामगोपाल और विश्वजीत ने पानी के विवाद और जमीन हड़पने की योजना के तहत उनके पति की हत्या कर शव को खंती में फेंक दिया.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने गांव पंवाडिया के तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements