बरेली: आठ सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी नहीं होने पर होगा अनिश्चितकालीन धरना

बरेली: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान नेताओं ने सोमवार को मीरगंज तहसील पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया उन्होंने अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को ज्ञापन सौंपा ,किसान नेताओं ने कहा अगर प्रशासन के द्वारा एक सप्ताह मे उनकी मांगों को नही माना गया तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत के लोग तहसील मीरगंज पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी.

Advertisement

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मीरगंज तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ने बताया कि उन्होंने आज आठ मांगो को लेकर एसडीएम मीरगंज को ज्ञापन सौंपा है, उनकी मांग है कि औंध फाटक के पास दिन रात अवैध खनन चल रहा, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, इस लिए अवैध खनन को रूकवाया जाए, उनासी गांव के रहने वाले धर्मपाल और उसके परिवार के लोगो पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए है जबकि उनके घर वाले बाहर रहकर काम करते है ,तहसील क्षेत्र की दुकानों पर नकली डीएपी बेची जा रही है जबकि डीएपी वाली कंपनी पहले ही बंद हो चुकी है, फिर भी क्षेत्र में नकली डीएपी किसानों को बेची जा रही है, किसी भी अधिकारी ने डीएपी का सैंपल नहीं लिया जिससे किसानों को भारी नुक्सान हो रहा है,बाजार में बिकने वाली जिंक का एक थैला दो सौ की जगह ढाई सौ रुपए में बेचा जा रहा है ,इसी प्रकार से लमकन के गांव जगतपुर में पैमाईश का आदेश एक साल पहले हो चुका है पर अभी तक पैमाईश नहीं कराई गई है, जल्द ही पैमाईश करवा जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए.

ज्ञापन देने वालों में मानसिंह, रोशन लाल, सत्य प्रकाश ,मोरकली देवी, भूरी देवी, मदनलाल गंगवार ,चुन्नीलाल ,मोहनलाल, रानू जाट ,सरोज सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे.

Advertisements