Vayam Bharat

बरेली : चार बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस…

बरेली: एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घरवालों ने शव को फंदे से लटका देखा तो उनके होश उड़ गए. परिजनों ने मौत की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे चार बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गया.आत्महत्या की वजह घरेलू कलेश बताई जा रही है.

Advertisement

 

दुपट्टे से फांसी लगाकर दी जान

थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कुड़डा के रहने वाले मृतक की पहचान 25 वर्षीय जितेंद्र चंद्र के रूप में हुई जितेंद्र के मामा कुंदन चंद्र ने बताया कि जितेंद्र रविवार दोपहर खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था. देर शाम जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा अंदर देखा तो जितेंद्र ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी. यह देख परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामला घरेलू विवाद का प्रतीत होता है घटना के दौरान किसी से कोई रंजिश और आपसी विवाद की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.

 

चाट का ठेला लगाता था जितेंद्र

जितेंद्र अपने घर का पालन पोषण करने के लिए चाट का ठेला लगाता था. उसकी पत्नी सरिता का रो रोकर बुरा हाल है. वह चार बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान दिखाई दी. लोगो के मुताबिक घरेलू कलेश इस आत्महत्या की मुख्य वजह हो सकती है मामले की पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. इस दुखद घटना ने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि मानसिक तनाव और घरेलू विवाद के निपटने के लिए समाज में जागरूकता की बहुत जरूरत है.

Advertisements