बरेली में फेसबुक पर आई लव पाकिस्तान लिखकर पोस्ट डालने वाले युवक तबरेज आलम के खिलाफ बरेली पुलिस ने देश विरोधी गतिविधियों के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर में आक्रोश फैल गया इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर हंगामा लोगों में नाराजगी
इस पोस्ट को लेकर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अखंड भारत संकल्प नाथ नगरी 25 नामक ट्विटर हैंडल से इस पोस्ट को उजागर किया गया था जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया. वसंत विहार चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम को कुछ लोगों ने इस पोस्ट के बारे में सूचना दी. उप निरीक्षक इसरार अली ने मामले की तत्काल जांच करवाई और इसकी पुष्टि होते ही तबरेज आलम के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
जनता की प्रतिक्रिया लोगों में इस पोस्ट को लेकर काफी रोष है. नागरिकों का कहना है कि भारत में रहकर पाकिस्तान के प्रति प्रेम दिखाना पूरी तरह गलत है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.