बरेली के बहेड़ी तहसील क्षेत्र के गांव उतरसिया महोलिया में बुधवार को दिल दहलाने वाली घटना घटित हुई है. जहां दो झोपड़िया में आग लग गई इसमें चार साल की बच्ची अलीस्मा पुत्री दिलशाद की जलकर मौत हो गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान भी जल कर राख हो गया. घर से आग पास के खेत में भी फैल गई. जिससे गेहूं की फसल जल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है. वहीं पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
झोपड़ी में सो रही थी मां
जानकारी के मुताबिक गांव उतरसिया महोलिया निवासी दिलशाद गांव के बाहरी क्षेत्र मे झोपड़ी नुमा घर में परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार को दोपहर करीब एक बजे दिलशाद की पत्नी खाना बना रही थी और उसके चार साल की बच्ची अलीस्मा झोपड़ी के अंदर सो रही थी इसी दौरान किसी तरह झोपड़ी में आग लग गई.
यह देख दिलशाद की पत्नी जान बचाकर बाहर भागी पर बच्ची अंदर ही रह गई कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया झोपड़ी के पास खेत में भी आग फैल गई इससे गांव में अफरा तफरी मच गई.
ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पहुंच गई ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मासूम जिंदा जल गई आग लगने से घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया.
]सूचना मिलते ही एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव तहसीलदार भानु प्रताप राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से घटना की जानकारी ली वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है वही बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि छप्पर के दो घरों में आग लगने से नुकसान हुआ है एक बच्ची की मौत हो गई जांच कराई जा रही है. पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.