बरेली: मीरगंज तहसील क्षेत्र के शाही के गांव गौसगंज निवासी पूर्व प्रधान हीरालाल की बाइक चोरी हो गई,उन्होने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर अपनी बाइक खड़ी की थी वह कलेक्ट्रेट में असलहा का लाइसेंस लेने आए थे. जब वापस आए तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी उन्होंने इस मामले में थाना कोतवाली में तहरीर दी है,जिसके बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करके बाइक की तलाश शुरू कर दी है.
पूर्व प्रधान हीरालाल ने बताया कि उनके बेटे की कुछ समय पहले गांव मे ही हत्या कर दी गई थी. जिसमें उन्होंने गांव के ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग पर आरोप लगाया था. उनका कहना है गांव में उनकी जान को खतरा है. जिस कारण वह जिला अधिकारी के यहां असलहा का लाइसेंस लेने आए थे। किसी ने साजिश के तहत उनकी बाइक चुरा ली। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है.
हीरालाल ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है जिसके बाद पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खगाल कर चोर की तलाश में जुट गई है.