बरेली : पीएम आवास योजना में धोखाधड़ी का हुआ खुलासा, महिलाओं ने जीवित पतियों को बताया मृत

बरेली के शीशगढ़ कस्बे में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ी धोखाधड़ी सामने आई है. कस्बे की चार महिलाओं ने आवास योजना का लाभ लेने के लिए अपने जीवित पति को मृत बता दिया. यह मामला अधिशासी अधिकारी की जांच में सामने आया है.

Advertisement

 

अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह की जांच में पता चला है कि शाहजहां और रेहाना ने अपने जीवित पतियों को मृत दिखाया वहीं शहनाज ने अपने पति की मृत्यु के बाद दूसरी शादी कर ली है. वह वर्तमान में दूसरे पति के साथ जाफरपुर में रह रही है लेकिन उन्होंने खुद को विधवा बताकर मायके में रहने का दावा किया है.

 

प्रशासन ने इन सभी महिलाओं के आवेदन निरस्त कर दिए हैं कस्बे में पीएम आवास योजना के तहत करीब 2800 लोगों ने आवेदन किया है अधिशासी अधिकारी का मानना है की जांच में ऐसे और मामले सामने आ सकते हैं. प्रशासन इस तरह के आवेदकों को आपत्ति की सूची में डालने की योजना बना रहा है जांच में यह भी पता चला है कुछ तलाकशुदा महिलाओं ने खुद को विधवा बताया है अधिशासी अधिकारी के अनुसार स्थानीय जांच में अभी जारी है और इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Advertisements