बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में जर्मन शेफर्ड कुत्ते का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है. ताजा मामला 3 फरवरी की शाम का है, जब कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया. इसके बाद बच्चे के परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की.
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर आकाश कॉलोनी निवासी सचिन कंचन के घर के सामने रेनु मिश्रा और उनका बेटा आशू मिश्रा रहते हैं. उनके पास एक जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता है, जो पहले भी कई लोगों को काट चुका है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. 3 फरवरी की शाम करीब 6:30 बजे यह कुत्ता सचिन कंचन के बेटे पर झपट पड़ा और उसे काट लिया. जब सचिन कंचन इस बारे में रेनु मिश्रा और आशू मिश्रा से बात करने गए, तो उन्होंने गाली गलौज की, और झगड़ा करने लगे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके कुत्ते के खिलाफ कोई कुछ नहीं कर सकता.
112 पर कॉल कर बुलाई पुलिस
विवाद बढ़ने पर सचिन कंचन ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. इसके बाद पीड़ित परिवार इज्जतनगर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इज्जतनगर इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
कॉलोनी में दहशत का माहौल
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह कुत्ता पहले भी कई लोगों को काट चुका है, लेकिन हर बार मामला दबा दिया जाता है. कॉलोनी के लोग इस कुत्ते से परेशान हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इसे यहां से हटाया जाए और उसके मालिकों पर कड़ी कार्रवाई हो.