उत्तर प्रदेश के बरेली में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां 13 जुलाई को भोजीपुरा से एक लड़की अचानक अपने घर से लापता हो गई. घर वालों ने उसे हर कहीं ढूंढा लेकिन वो नहीं मिली. फिर पता चला कि उसे दूसरे समुदाय का युवक अगवा करके ले गया है. उसने कर्नाटक में लड़की का धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह कर लिया है. लड़की के पिता जो कि होमगार्ड जवान हैं, उन्होंने इस बारे में नजदीकी थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया.
पुलिस लड़की को ढूंढ ही रही थी कि होमगार्ड जवान ने उन्हें बताया- साहब मेरे फोन पर पाकिस्तान के एक नंबर से कॉल आया है. इसमें मुझे धमकी दी गई है. फोन करने वाले ने कहा कि तुम अपनी बेटी को भूल जाओ. पीड़ित की बात सुनकर उन्होंने साइबर टीम को पाकिस्तान का वो नंबर दिया. अब उसकी जांच की जा रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
धर्म परिवर्तन करवा, निकाह किया
पीड़ित होमगार्ड जवान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा- 13 जुलाई को उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया. जबरन कर्नाटक ले जाकर अरशद नाम के युवक ने उसका धर्म परिवर्तन करवाया. अरशद भी भोजीपुरा का ही रहने वाला है. फिर उसने होमगार्ड जवान की बेटी से निकाह कर लिया. अब वो कहां हैं नहीं पता. लेकिन सोमवार को पाकिस्तान के नंबर से होमगार्ड जवान के फोन पर WhatsApp कॉल आई.
क्या कहा कॉल पर?
जवान ने आगे बताया- WhatsApp कॉल करने वाले शख्स ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया. फोटो भी उसमें पुलिस वाले की ही लगी थी. फोन करने वाले ने उनका एड्रेस लिया. फिर कहा कि अपनी बेटी को भूल जाओ. थाने में जो रिपोर्ट दर्ज करवाई है, उसे वापस ले लो. नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा. होमगार्ड जवान ने उनसे बेटी के बारे में कुछ पूछना चाहा तो दूसरी तरफ से कॉल कट कर लिया गया. इसके बाद दोबारा थाने जाकर होमगार्ड ने इस बारे में पुलिस को बताया. अब साइबर पुलिस पाकिस्तान के उस नंबर की जांच कर रही है, जिससे होमगार्ड जवान को धमकी भरा फोन आया था. वहीं, लड़की और अरशद के बारे में भी पता लगाने की कोशिश जारी है.