Vayam Bharat

बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा कोहराम

बरेली: युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया जब युवती के परिवार को इसका पता चला तो उनके पैरों के नीचे जमीन खिसक गई,परिवार के लोगो ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

थाना भमोरा के गांव खुली तारपुर की रहने वाली 18 वर्षीय नाजरीन के चाचा ने बताया कि शनिवार दोपहर के समय परिवार के लोग अपने काम में व्यस्त थे तभी अचानक नाजरीन ने कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई , जब परिवार के लोगों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो घर मे कोहराम मच गया. परिवार के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिवार में लोगो ने बताया कि, नाजरीन सीधी-सादी थी उसका किसी से कोई प्रेम प्रसंग नहीं था उसने सुसाइड क्यों किया इसके बारे में कुछ नहीं पता मृतक की मां अप्सरा का रो रोकर बुरा हाल है मृतका छह भाई बहनों में सबसे छोटी थी.

Advertisements