बरेली: रेड क्रॉस-एनडीआरएफ की अच्छी पहल, छात्रों को दिया गया आपदा सुरक्षा प्रशिक्षण

बरेली: जिलाधिकारी एवं इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मंगला प्रसाद सिंह के दिशा-निर्देशन में, 11वीं बटालियन एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन और टीम कमांडर इंस्पेक्टर रामयज्ञ शुक्ला एवं उनकी विशेषज्ञ टीम के सहयोग से हेरिटेज स्कूल, सदर तहसील में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी एवं जिला आपदा प्राधिकरण बलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें छात्रों को प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं जैसे भूकंप, आगजनी, बाढ़, सड़क दुर्घटना के दौरान किए जाने वाले बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

Advertisement

टीम ने डेमो के माध्यम से छात्रों को भूकंप से बचाव, आग बुझाने की विधि, बाढ़ में बचाव के लिए इंप्रोवाइज्ड राफ्ट और स्ट्रेचर बनाना, घायलों को प्राथमिक उपचार देना और सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रेससिटेशन) जैसी महत्वपूर्ण जीवनरक्षक तकनीकों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों में आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ती है। यह प्रशिक्षण न सिर्फ उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है, बल्कि वे आपदा के समय दूसरों की मदद करने में भी सक्षम बनते हैं।

Ads

विद्यालय की प्रधानाचार्या विनिता पाण्डेय ने एनडीआरएफ टीम, रेड क्रॉस सोसायटी और जिला आपदा प्रबंधन बलिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों में आत्मविश्वास और सतर्कता दोनों की वृद्धि होगी। वे न केवल स्वयं की सुरक्षा कर पाएंगे, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर दूसरों की सहायता भी कर सकेंगे। इस अवसर पर रेड क्रॉस की ओर से कृष्ण कांत पाठक, नितेश पाठक, दीपक ठाकुर तथा विद्यालय परिवार से अनिल कुमार यादव, विनय, अरविन्द वर्मा, शांभवी श्रीवास्तव, शान्ति प्रिया पटेल, सुनीता तिवारी, भविता पाण्डेय, विशाल कुमार और सिद्धनाथ चौबे सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक सराहनीय प्रयास साबित हुआ, जिसने छात्रों को जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी देकर उन्हें अधिक सजग और सक्षम बनाया।

Advertisements