बरेली: परचून की दुकान पर काम कर रहे 17 वर्षीय नाबालिग के परिवार वालो का आरोप है कि, व्यापारी द्वारा खतरनाक मशीन पर काम करने के लिए मजबूर किया गया. इस दौरान हाथ मशीन में फंसने से नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया समय पर इलाज न मिलने के कारण उसका एक हाथ काटना पड़ा, परिवार वालो का आरोप है कि, पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है.
थाना फरीदपुर के ग्राम नवदिया सहोड़ा निवासी शिव ओम शर्मा का बेटा अर्पित शर्मा परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए नगर के एक व्यापारी की परचून की दुकान पर काम करने के लिए गया था आरोप है कि, व्यापारी ने उसे सामान्य काम देने की वजह तेल पेराई की स्पेलर मशीन पर लगा दिया ।जिसके संचालन का उसको कोई अनुभव नहीं था.
23 नवंबर 2024 को काम के दौरान अर्पित का हाथ मशीन में फस गया दुर्घटना में उसके हाथ में हड्डी चार जगह टूट गई और गंभीर चोटे आई, घटना के बाद व्यापारी मौके से फरार हो गया. घायल अर्पित को व्यापारी के रिश्तेदार द्वारा बरेली के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया आरोप है कि व्यापारी ने इलाज के लिए कोई मदद नहीं की अर्पित के परिजन आर्थिक तंगी के कारण बेहतर इलाज नहीं करा सके और कई अस्पताल में भटकते रहे अंत संक्रमण सेप्टिक फैलने के कारण डॉक्टरों को अर्पित का एक हाथ काटना पड़ा .
परिजनों का आरोप है कि पीड़ित परिवार ने व्यापारी को सीधे तौर पर इस हादसे का जिम्मेदार ठहराया उनका कहना है कि नाबालिग को खतरनाक मशीन पर काम करवाना गैर कानूनी था और व्यापारी ने सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया. परिवार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र कुमार का कहना है घटना की जांच की जा रही है.