बरेली: कलेक्ट्रेट पर हनुमान चालीसा का पाठ: हनुमान जी की तस्वीर हटाने के विरोध में शिवसेना पश्चिमी ने किया प्रदर्शन

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में हनुमान जी की तस्वीर को हटाने का विवाद बढ़ गया है सोमवार को शिवसेना पश्चिमी के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया.

शिवसेना पश्चिमी के जिला प्रमुख दीपक पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि हनुमान जी की तस्वीर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा उन्होंने ऐसी बयानबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है शिवसेना नेताओं ने कहा कि धार्मिक प्रतीकों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटना दोहराई गई तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.

प्रदर्शन में प्रदीप गंगवार, शुभम रस्तोगी, रंजीत सैनी,संजू, अंकुर रस्तोगी, राकेश यादव, विश्व प्रताप सिंह, संतोष सिंह, राजीव पांडे, अंकुर रस्तोगी, विकास कुमार ,शशांक पाठक समेत बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement