Vayam Bharat

बरेली: मीरगंज स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं को एच बी वाई सी प्रशिक्षण, शिशु मृत्यु दर को रोकने में मददगार

बरेली : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर आशाओं को एच बी वाई सी प्रशिक्षण दिया गया है. शुक्रवार को एच बी वाई सी प्रशिक्षण का पांचवा बैच पूर्ण हुआ.

Advertisement

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल ने बताया कि इससे पूर्व आशाओं को एच बी एन सी का प्रशिक्षण दिया गया था , जिसमें आशाएं 0 से 42 दिन तक के बच्चों की ग्रह भ्रमण कर जांचे करती थी. एच बी वाई सी प्रशिक्षण के उपरांत आशाओं द्वारा 3 माह से 15 माह तक के बच्चों की ग्रह आधारित स्वास्थ देखभाल की जाएंगी जिससे कि शिशु मृत्यु दर को रोका जा सके.

आशाओं को प्रशिक्षण चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल , बीसीपीएम प्रेमपाल गौतम एवं एनजीओ प्रशिक्षक मोहम्मद शरीफ अली , ममता द्वारा दिया जा रहा है.

बीसीपीएम प्रेमपाल गौतम ने बताया कि कुल 6 बैच में प्रशिक्षण पूर्ण कराया जाएगा जिसमें से 5 बैच पूर्ण हो चुके हैं एवं अगला बैच सोमवार से प्रारंभ होगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम प्रबंधक पुनीत सक्सेना द्वारा प्रशिक्षण में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है.

Advertisements