बरेली : फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनके कर रहा था वसूली,असली अफसर पहुंचा तो लगा धमकाने

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन एफएसडीए का नकली खाद्य सुरक्षा अधिकारी बनकर राम प्रकाश यादव नाम का व्यक्ति दुकानदारों से वसूली कर रहा है. असली खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार को उसके बारे में लगातार शिकायत में मिल रही थी.

Advertisement

उन्होंने स्थानीय व्यापारियों को मदद से उसे तलाश किया तो वह एक जगह वसूली करता मिला मुकेश ने उसे समझाने की कोशिश की तो उल्टा फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी असली अफसर को धमका लगा जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई पुलिस ने आरोपी फर्जी एफएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

आरोपी ने कहा कि वो करीब 25 साल से इस तरह की वसूली कर रहा है वह एक बार जेल भी जा चुका है. वह अपने बारे में सोच तो बेहतर होगा उसे कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ता आज तक कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सका है.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे को आरोपी के बारे में जानकारी देकर तहरीर दी जिसके बाद बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

Advertisements