Uttar Pradesh: बरेली में वैलेंटाइन डे पर हिंदू संगठन जगह-जगह पार्कों में जाकर ऐसे लोगों को ढूंढ रहे हैं जो पार्कों में अश्लीलता फैला रहे हैं. ऐसे में हिंदू संगठनों ने नारा दिया है “जहां दिखेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना-कोना”.
आज वैलेंटाइन डे है और वैलेंटाइन डे पर लोग एक दूसरे से मोहब्बत का इजहार करते हैं। ऐसे में पार्कों में हिंदू संगठनों का पहरा है. हिंदू संगठन लगातार पार्कों में जाकर छानबीन कर रहे हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह किसी भी तरीके से अश्लीलता को नहीं फैलने देंगे। हिंदू संगठनों ने नारा दिया “जहां दिखेगा बाबू सोना तोड़ देंगे कोना-कोना”.
विशेष समुदाय के युवक फांसते है हिंदू बहन-बेटियों को महाकाल भारतीय सेना के नेताओं का कहना है कि वैलेंटाइन डे के नाम पर विशेष समुदाय के लोग हाथों में कलावा पहनकर और माथे पर तिलक लगाकर हिंदू बहन-बेटियों को अपने प्रेम जाल में फंसाएंगे। लेकिन अगर कहीं भी किसी को ऐसा करते देखा गया तो हम लोग किसी भी कीमत पर यह बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसे लोगों को जरूर सबक दिखाएंगे.
गांधी उद्यान, फूल बाग, अग्रसेन पार्क समेत सभी पार्कों पर हिंदू संगठनों का पहरा
बरेली के सबसे बड़े पार्क गांधी उद्यान, फूल बाग, अग्रसेन पार्क, सीआई पार्क समेत सभी पार्कों पर हिंदू संगठन के लोग पहुंचे. वहां पर पार्कों में जा जा कर यह देखा कि कहीं कोई युवक-युवती अकेले तो नहीं बैठे हैं. हालांकि हिंदू संगठनों के विरोध के चलते लोग डरे-सहमे दिखाई दिए. हिंदू संगठनों ने कहा कि कहीं भी किसी पार्क में प्रेमी युगल दिखाई दिए तो हम उसका विरोध करेंगे. हिंदू संगठनों ने नारा दिया है जहां दिखेंगे बाबू सोना तोड़ देंगे कोना-कोना.