उत्तर प्रदेश: बरेली 1500 जश्ने ईद मिलादुनबी के अवसर पर हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद तारिक और उनकी पूरी टीम के लोगों ने अंजुमनो के सदर और सेक्रेटरीयों का शील्ड देखकर स्वागत किया. जिसमें मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार में हज कमेटी के सदस्य व दर्जजा राज्य मंत्री नदीम हसन उन्होंने हमारी पूरी टीम का गमछा पहनाकर सम्मान किया.
इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष शब्बू कुरैशी, महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद हसीब, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी नूरुद्दीन, महानगर महासचिव वासिफ मिर्जा, महानगर प्रवक्ता वसीम अहमद, महानगर सलाहकार नजीर खान, महानगर मीडिया प्रभारी फुरकान, महानगर महासचिव जहीर अहमद, महानगर सचिव आलम, महानगर सचिव सुभान कुरैशी साहिल कार्यकर्ता भूरा कार्यकरता आदि उपस्थित रहे.
शारिक अब्बासी ने बताया पैगंबर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के योमे पैदाइश पैदाइश पर जुम्मेरात को शहर ईद मिलादुन्नबी के जश्न में डूबा रहा. पुराने शहर की गलियों और सड़के झूमर जगमग थी.