बरेली: पिता की डांट से आहत होकर बच्ची बदायूं हाईवे पर मिली, पुलिस ने परिवार को किया सुपुर्द

Uttar Pradesh: बरेली की एक बच्ची पिता की डांट से आहत होकर बिना बताए घर से निकल गई मंगलवार रात सदर कोतवाली के शहबाजपुर चौराहे के पास हाईवे के पास उसे अकेला देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस पुलिस पूछताछ और जांच के बाद बुधवार को बच्ची को परिजनों को सौंप दिया. मंगलवार रात बदायूं के शहबाजपुर चौराहे के पास हाईवे किनारे एक बच्ची को अकेले देखकर राहगीरों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों से बातचीत कर स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी उसने सिर्फ इतना बताया कि वह अपने मामा के घर आई है लेकिन न तो मामा का पूरा नाम बता सकी और न ही उनके घर का पता.

बातचीत में बच्ची ने बताया कि वह बरेली की रहने वाली है और कुछ पारिवारिक बातों से आहत होकर घर से निकली थी इसके बाद पुलिस ने अपने स्तर से जानकारी जुटाकर संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस से संपर्क किया. जांच में पुष्टि हुई कि बच्ची बरेली के एक मोहल्ले के निवासी है और पिता की डांट से आहत होकर घर से बाहर निकली थी बच्ची की पहचान और परिजनों की पुष्टि के बाद महिला पुलिस की मौजूदगी में उसे सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया गया.

प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और नियम अनुसार कार्रवाई पूरी कर उसके परिवार को मिलवा दिया गया है.

Advertisements
Advertisement