बरेली : पिता की डांट से आहत होकर युवक ने लगाई फांसी, दो साल पहले हुई थी शादी

बरेली : जिले के बारादरी क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. संजय नगर के रहने वाले 19 वर्षीय आकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना रविवार की दोपहर की है. सूचना मिलते मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया.

 

आकाश की शादी दो साल पहले हुई थी और उसकी आठ दिन की बेटी थी. घटना से पहले आकाश की गर्लफ्रेंड अपनी मां के साथ उसके घर पहुंची जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और मारपीट भी की हालांकि बाद में मामला शांत हो गया था.

 

पिता के डांट के बाद लगाई फांसी

इस घटना के बाद आकाश के पिता आवेश सिंह ने उसे डांट दिया कुछ घंटे बाद आकाश ने अपने घर में ही फांसी लगा ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पर कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया. आकाश की मौत से परिवार का रो रोकर बुरा हाल है. बरेली में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.

आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा आत्महत्या महिलाएं करती है जिनका मुख्य कारण घरेलू विवाद होता है. वहीं पुरुषों में अधिकतर आत्महत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ी होती है. समाज के लिए यह गंभीर और चिंता का विषय कि इस तरह की घटनाओं को कैसे रोका जाए.

Advertisements
Advertisement