बरेली: पत्नी से विवाद के बाद पति ने दी जान, कमरे में लटका मिला शव

बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र के गोसाई गोटिया में पति पत्नी मे आपसी विवाद होने पर पत्नी नाराज होकर मायके गई तो आहत होकर पति ने आत्महत्या कर ली. पति का शव कमरे में फंदे से लटका मिला.  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

थाना बारादरी क्षेत्र के गोसाई गोटिया निवासी हरीश अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मकान में रह रहे थे. उनका छोटा भाई मुकुल अलग रहता है. आरोप है कि चार फरवरी को हरीश का पत्नी सीमा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया पति पत्नी मे पहले से ही तनातनी चल रही थी.

इस कारण पत्नी नाराज होकर 5 फरवरी को मायके चली गई। बुधवार रात को हरीश ने पंखे के सहारे साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हरीश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

 

Advertisements