बरेली: सड़क हादसे में घायल हुआ पति, देखने के बहाने से उसके दोस्त ने पत्नी के साथ किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश: बरेली में सड़क हादसे में घायल युवक के दोस्त ने ऐसी करतूत की, जिसे जानकर उसके होश उड़ गए. घायल से मिलने के बहाने दोस्त का उसके घर आना-जाना बढ़ गया. आरोप है कि इस दौरान दोस्त ने उसकी पत्नी से दुष्कर्म किया. इसके बाद अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पीड़ित महिला ने इज्जतनगर थामने में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

थाना शाही क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया वह इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहती है, पति दूसरे राज्य में काम करते हैं. उनकी दोस्ती हल्द्वानी निवासी युवक से हो गई, वह अक्सर उसके घर आता-जाता था. अगस्त 2024 में सड़क दुर्घटना के दौरान महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया. तब युवक का घर आना-जाना और बढ़ गया. महिला ने बताया वह शास्त्री नगर में किराए पर रहने चली गई. वहां पति के दोस्त ने उसकी इच्छा के विरुद्ध यौन संबंध बनाए.

अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए. पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी दी तो उसने उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जब वो दूसरी कॉलोनी में जाकर रहने लगी तो आरोपी ने वहां पहुंचकर भी दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध पर महिला की पिटाई कर दी, जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements