बरेली : जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां पति ने पत्नी की इज्जत बचाने के चलते अपनी जान दे दी पति की मौत के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है वो बार बार अपने पति को याद करके बेहोश हो रही थी.
थाना भुता के गांव गजनेर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जहां पत्नी की इज्जत पर बुरी नीयत रखने वाले रिश्तेदारों ने पति की बेरहमी से हत्या कर दी तीस वर्षीय विपिन जो परिवार मे अकेला कमाने वाला था अपनी पत्नी की सुरक्षा के लिए लड़ते लड़ते गंभीर रूप से घायल हो गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
विपिन के भाई सुभाष ने बताया कि छह महीने पहले उनके चार रिश्तेदार अरुण ,अमन, आकाश, और विक्की जो रिश्तेदारी में बहनोई लगते थे विपिन को मुरादाबाद में काम के बहाने ले गए वहां विपिन अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहने लगा नौकरी लगने के बाद उनके चारों रिश्तेदार कमरे पर आकर साथ खाना पीना करते रहते थे.
19 दिसंबर को चारों आरोपियों ने शराब पीने के बाद विपिन की पत्नी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की विपिन ने इसका विरोध किया तो चारों ने मिलकर लोहे की रोड से उसे पर हमला कर दिया जिसमे विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया विपिन को परिवार वालों ने मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान विपिन की मौत हो गई ,विपिन की मौत की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.
मृतक के परिजनों का कहना है यह घटना साजिश के तहत अंजाम दी गई है आरोप है कि चारों रिश्तेदारों ने पहले से योजना बनाकर विपिन को शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी विपिन की पत्नी रागिनी का रो रो के बुरा हाल है.