बरेली : आइएमसी नेता मोइन सिद्दीकी बोला हमारी सरकार आने दो घर मे घुस घुसकर मारेंगे, जाने मामला

बरेली : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बीच बरेली में कट्टरपंथी आईएमसी नेता मोइन सिद्दीकी ने हिंदुओं का सिर तन से जुदा करने की धमकी दी है. उसने कहा कि हमारी सरकार आने दो किसी भी हिंदू के घर में एक भी मर्द नहीं बचेगा सरकार बदलने पर चुन चुन कर घर में घुसकर मारेंगे.

Advertisement

आईएमसी नेता मोइन सिद्दीकी ने धार्मिक कुआं पाटने का विरोध करने पर हिंदू महिला को धमकी दी महिला की तहरीर पर बारादरी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. मौजूदा और पूर्व पार्षद पर भी कुआं पटवाने का आरोप है इस धमकी के बाद से पीड़ित परिवार डरे और सहमे हुए हैं.

 

मोईन सिद्दीकी ने कुएं को पटवाया

बारादरी थाना क्षेत्र में लोधी टोला पुराना शहर में निवासी जीतू ने बताया चक महमूद में एक पुराना कुआं है जिसमें हिंदू धर्म की महिला पूजा पाठ करती है इस कुआ को मोईन सिद्दीकी ने पटवा दिया और हिंदू को पूजा करने से रोक दिया. इसके लिए हमने नगर निगम में एप्लीकेशन देकर शिकायत की लेकिन इस पर मोइन सिद्दीकी बौखला गया उसने मेरी मां को रास्ते में रोककर धमकाया उन्हें धमकी दी कि वह हमारे पूरे परिवार को मार डालेंगे उसने मेरी मां से मुझे जान से मारने की चेतावनी दी इसके बाद मेरी मां किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली मेरी मां बहुत डरी हुई है. अब वह खुद भी घर से बाहर नहीं निकल रही है और ना ही मुझे घर से बाहर निकलने दे रही है.

जीतू की मां माया देवी ने बताया मोइन सिद्दीकी ने मुझसे कहा कि अपने बेटे को समझ लो जिससे वह कुएं को फिर से साफ करवाने के लिए एप्लीकेशन देना बंद कर दे वरना उसका सिर तन से जुदा हो जाएगा हमारी सरकार जैसी ही आई. उसके बाद हिंदू को घर में घुस घुस कर सारे मर्दों का सिर तन से जुदा कर देंगे इस घटना के बाद जीतू समेत पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है कोई भी घर से बाहर नहीं निकल रहा है.

 

एफआईआर दर्ज होते ही आरोपी फरार

पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत की एसएसपी के आदेश के बाद बरादारी थाने में मोइन सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि आरोपी फरार है पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है. जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं मौजूदा पार्षद अनीस और पूर्व पार्षद अंजुम फिरदौस ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया पार्षद अनीश ने कहा कि मोईन नगर निगम का सुपरवाइजर है. सिर्फ इसी नाते उसे मेरी जान पहचान है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements