बरेली: ड्यूटी में अनुशासनहीनता पड़ी भारी, 6 पुलिस कर्मियों पर एसएससी की कड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

बरेली उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों द्वारा अनुशासनहीनता की दो गंभीर घटनाओं ने पुलिस की छवि को धूमिल कर दिया इन मामलों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तुरंत कठोर कार्रवाई करते हुए चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया और दो के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई की है एसएसपी के द्वारा की गई कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

यह है मामले

पहला मामला सुभाष नगर थाने से जुड़ा है जहां सिपाही अवित बालियान और किताब सिंह ने लूट और छीनेती के मामले में शामिल अपराधियों का बिना किसी सत्यवान के फर्जी रिपोर्ट तैयार कर दी जब यह लापरवाही उजागर हुई तो एसएसपी ने दोनों को तत्काल सस्पेंड कर दिया और विभागीय जांच बैठा दी.

दूसरी घटना किला थाना क्षेत्र की है जो और भी शर्मनाक है सेटेलाइट चौराहे पर चेकिंग कर रहे हैं एसपी सिटी मानुष पारीक को सरकारी कार में बैठे चार पुलिसकर्मी शराब पीते मिले ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करते पकड़े गए सिपाही आशीष शर्मा प्रशांत ,दिलीप कुमार और चालक मंगत सिंह का व्यवहार बेहद गैर जिम्मेदाराना था जांच में पता चला कि आशीष शर्मा ने पहचान छुपाने के लिए कार की नंबर प्लेट ढकी हुई थी और झूठ बोलकर आगरा तैनाती का दावा किया था. गहन पूछताछ में सच्चाई सामने आई लेकिन सिपाही प्रशांत मौके से फरार हो गया मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने आशीष शर्मा प्रशांत को निलंबित कर दिया गया जबकि मंगत सिंह और दिलीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया.

इन मामलों में एसएसपी अनुराग आर्य दो टूक कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी अगर भविष्य में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई तो और भी सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement