बरेली: सिरौली थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र सिंह यादव को एसएसपी ने निलंबित कर दिया. दरोगा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह युवक को बाल पकड़कर थप्पड़ मारते हुए दिख रहे थे. इसके बाद दरोगा पर यह कार्रवाई की गई है. थाना सिरौली में युवक को थप्पड़ मारने वाले दरोगा सतेंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया है. गांव संग्रामपुर निवासी शीशपाल चोरी की शिकायत करने से थाने पहुंचा था, आरोप है कि थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र सिंह यादव ने उसे गेट पर ही रोक लिया और थाने आने का कारण पूछा.
इसके साथ ही उसकी जाति पूछी, युवक की जाती सुनकर दरोगा भड़क गए. दरोगा ने शिशुपाल के बाल पकड़े और थप्पड़ मार दिया. दरोगा ने उसे नशे की हालत में बताया था. वहां मौजूद साथी ने वीडियो बना लिया, यह शुक्रवार को वायरल हो गया है. इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने थाना सिरौली में तैनात सत्येंद्र सिंह यादव के संबंध में रिपोर्ट मांगी. जिसके बाद कप्तान अनुराग आर्य ने सतेंद्र सिंह यादव को निलंबित कर दिया.
थाना सिरौली के इंस्पेक्टर क्राइम भारत सिंह ने बताया कि घटना 2 दिन पहले की है. वीडियो वायरल के संबंध में अधिकारियों ने रिपोर्ट मांगी है, जिसे प्रेषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक नशे की हालत में लग रहा था, वह अपने मोबाइल फोन चोरी की शिकायत करने आया था. काफी लंबे समय से थाना सिरौली में सत्येंद्र यादव बतौर हेड कांस्टेबल तैनात थे. इसी थाने में कुछ दिनों पूर्व प्रमोशन होकर यह दरोगा बने हैं, अब से दो महीने पहले यहां से मुरादाबाद के लिए इनका तबादला भी हो चुका है लेकिन इन्हें अब तक रिलीव नहीं किया गया है.