बरेली: ड्यूटी के दौरान दरोगा का सरकारी वॉकी-टॉकी चोरी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

बरेली: उत्तर प्रदेश: इज्जतनगर अंडरपास के पास सोमवार शाम ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात टीएसआई मोहित कुमार का सरकारी वायरलेस सेट चोरी हो गया. घटना उस वक्त हुई जब दरोगा यातायात संचालन में व्यस्त थे और मौके पर भारी भीड़ मौजूद थी. वायरलेस सेट गायब होने की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, टीएसआई मोहित कुमार बरेली ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं और सोमवार शाम को इज्जतनगर क्षेत्र में सेक्टर प्रभारी के रूप में ड्यूटी कर रहे थे. करीब सात बजे अंडरपास के निकट ट्रैफिक कंट्रोल के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके पास से सरकारी वॉकी-टॉकी पार कर दिया. दरोगा को चोरी का पता तब चला जब उन्होंने वायरलेस पर संपर्क करने की कोशिश की.

वॉकी-टॉकी चोरी से सुरक्षा एजेंसियों में चिंता, सतर्कता के निर्देश

घटना की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद सीनियर अफसरों ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं. खुद दरोगा मोहित कुमार ने काफी देर तक आसपास के क्षेत्र में रेडियो सर्च किया, लेकिन वॉकी-टॉकी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

पुलिस विभाग अब यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि चोरी हुआ वायरलेस डिवाइस किसी गलत हाथ में न जाए और इसका दुरुपयोग न हो सके. रेडियो सिग्नल को ब्लॉक करने और सेट को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.

संभावित कार्रवाई और भविष्य की तैयारी

इस लापरवाही को लेकर टीएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है, वहीं, यातायात पुलिस कर्मियों को अब भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

पुलिस विभाग की प्राथमिकता अब चोरी हुए उपकरण की जल्द से जल्द बरामदगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना है.

Advertisements