Uttar Pradesh: बरेली में एक बार फिर से गगन गुटखा डीलर्स के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है, एक सप्ताह में दूसरी बार आईटी की टीम छापेमारी करने पहुंची है. आईटी की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
बीडीए कालोनी में रामसेवक भारद्वाज के घर पर आईटी की रेड
बरेली में प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित बीडीए कालोनी निवासी व्यापारी रामसेवक भारद्वाज के घर और गोदाम पर सुबह से ही इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। रामसेवक भारद्वाज गगन गुटखा के बड़े डीलर है। आईटी की टीम सुबह-सुबह ही व्यापारी रामसेवक भारद्वाज के घर पहुंची। जिसके बाद टीम ने सभी को नजरबंद कर लिया है। आईटी की टीम सभी दस्तावेज की जांच कर रही है.
एक सप्ताह में दोबारा पहुंची टीम
एक सप्ताह पहले भी आईटी की टीम यहां पहुंची थी। उस दौरान टीम ने रामसेवक भारद्वाज के भाई के घर पर भी छापेमारी की थी। लेकिन रामसेवक भारद्वाज का परिवार उस वक्त बरेली में नहीं था। पूरा परिवार महाकुंभ गया हुआ था। जिसके बाद टीम घर और गोदाम को सील करके चली गई थी.
आयकर विभाग ने मीडिया को नहीं दी कोई जानकारी
अब जब परिवार महाकुंभ से वापिस आ गया तो टीम फिर से उनके घर पहुंची है. आईटी की टीम अब जांच पड़ताल में लग गई है। टीम को जानकारी मिली है कि बड़े स्तर पर टैक्स चोरी की गई है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम ने मीडिया को कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया है.