बरेली: विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह ने शाही के अवर अभियंता साबिर खाँ को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अधिकारी के द्वारा की गई कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
विभागीय जांच के दौरान पाया गया कि साबिर खाँ ने राजस्व वसूली के लिए निर्धारित तिथियों पर कैम्प आयोजित नहीं किए. उन्होंने क्षेत्रीय विधायक,जनप्रतिनिधियों और नगर पंचायत अध्यक्ष मीरगंज के फोन कॉल्स का उत्तर नहीं दिया. साथ ही, बिजनेस प्लान 2023-24 के तहत पूर्ण हुए कार्यों की ईआरपी पर प्रविष्टि नहीं की गई और प्रोजेक्ट क्लोजर में भी लापरवाही की गई. इसके अलावा,एकमुश्त समाधान योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष पंजीकरण की संख्या बेहद कम रही. ऊर्जा वितरण में वृद्धि के बावजूद राजस्व वसूली में कमी पाई गई.
उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों की अवहेलना के मामले भी सामने आए. निलंबन अवधि में साबिर खाँ को अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड-द्वितीय, बरेली के कार्यालय से संबद्ध किया गया है. उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान तभी किया जाएगा, जब वे यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वे किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं.
बता दे डेढ़ महीने पहले साबिर खा के बेटे नाजिम का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमे उनका बेटा कर्मचारी को कुछ देते हुए नजर आ रहा था. विभाग के तत्कालीन सविंदकर्मी फूल सिंह ने जेई के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाए थे कि जेई का बेटा उनके सारे काम करता है और कर्मचारियों पर अपना रौब जमाता है. आरोप पर जवाब देते हुए जेई साबिर खा ने बताया था कि फूल सिंह आए दिन कार्यालय पर दारू पीकर आते है और विभाग मे समस्याएं खड़ी करते रहते है. अब अधिकारियों के द्वारा जेई पर कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.