Left Banner
Right Banner

बरेली: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जाने कब सजेगा वृहद मंडप…

बरेली: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत  28 जनवरी 2025 को नगर निगम बरेली, विकासखण्ड भुता, फरीदपुर, भदपुरा, नवाबगंज, भोजीपुरा, बिथरीचैनपुर, क्यारा, शेरगढ़ एवं नगर पालिका परिषद फरीदपुर, नवाबगंज नगर पंचायत सेंथल, धौराटांडा, रिठौरा, ठिरिया निजावत खाँ के 600 जोड़ों एवं 29 जनवरी 2025 को विकासखण्ड आलमपुर जाफराबाद, मझगवां, रामनगर, बहेड़ी, रिछा, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज.

नगर पालिका परिषद आंवला, बहेड़ी, नगर पंचायत विशारतगंज, देवरनियां, रिछा, शेरगढ़, शीशगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शाही के 600 जोड़ों का कुल दोनों दिवसों में 1200 जोड़ों के सामूहिक विवाह वृहद कार्यक्रम का आयोजन बरेली क्लब के मैदान में किया जाएगा.

जिलाधिकारी द्वारा उक्त आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टि से समस्त अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं.

 

Advertisements
Advertisement