बरेली: सिर तन से जुदा करने की धमकी देने वाला नेता हुआ गिरफ्तार, खबर में जानिए पूरा मामला

बरेली: हिंदूओ का सिर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले आईएमसी नेता मोइन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एक महिला को रास्ते में रोककर धमकी दी थी उसने महिला से कहा था कि हमारी सरकार आने दो फिर हिंदुओं को घर में घुसकर मारेंगे हिंदुओं का सिर तन तन से जुदा कर देंगे इस मामले बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

Advertisement

कुए की शिकायत करने से भड़का था मोइन सिद्दीकी

मोइन सिद्दीकी ने हिंदुओं के प्राचीन कुए को पाट दिया था उस कुएं में मोहल्ले के रहने वाले हिंदू समाज के लोग पूजा अर्चना करते हैं बारादरी के पुराना शहर निवासी माया देवी के बेटे जीतू ने इस मामले में शिकायत कर नगर निगम से की थी जैसे ही मोहन सिद्दीकी को शिकायत की जानकारी हुई तो उसने माया देवी को रास्ते में घेरकर धमकाया और गाली गलौज की.

मोइन सिद्दीकी ने जीतू की मां माया देवी से कहा अपने बेटे को समझा दो वह कुएं को फिर से साफ करवाने के लिए एप्लीकेशन देना बंद कर दे वरना उसका सर तन से जुदा हो जाएगा । मोइन सिद्दीकी ने यह भी कहा कि हमारी सरकार जैसे ही आई उसके बाद हिंदुओं के घरों में घुस घुस कर सारे मर्दों का सर तन से जुदा कर देंगे इस घटना के बाद जीतू का परिवार डरा सहमा हुआ है.

पीड़ित परिवार ने एसएसपी से शिकायत की एसएसपी के आदेश के बाद द्वारा बारादरी थाने में मोइन सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आज शुक्रवार को बारादरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया मोइन सिद्दीकी ने महिला के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी इस मामले में उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया पुलिस उसे कोर्ट पेश करके रिमांड मांगेगी.

Advertisements