उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बहेड़ी क्षेत्र एक बार फिर दरिंदगी और महिला उत्पीड़न की भयावह मिसाल बनकर सामने आया है। उत्तराखंड की मासूम युवती को प्यार, शादी और विश्वास का झांसा देकर न सिर्फ मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार बनाया गया, बल्कि जब उसने सच का सामना किया तो सरेआम उस पर हैवानों की तरह हमला कर दिया गया.
यह घटना सिर्फ एक धोखा नहीं, बल्कि एक योजनाबद्ध अपराध है, जिसमें युवक और उसका पूरा परिवार शामिल रहा.
रुद्रपुर से बहेड़ी तक फैला ‘फरेब का जाल‘
ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड) की रहने वाली यह युवती अक्सर रुद्रपुर में अपनी मौसी के पास आया-जाया करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात ग्राम सिकलपुरा भोजपुर जोगीठेर (बहेड़ी) निवासी एक युवक से हुई। युवक ने बड़ी चालाकी से उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी के झूठे वादे करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
युवती ने बताया कि उसे हर बार यही समझाया गया कि ये सब शादी के बाद की ज़िंदगी का हिस्सा है, लेकिन हकीकत कुछ और थी – एक साजिशन बिछाया गया जाल.
19 अप्रैल की काली दोपहर: टूटे सपनों के साथ टूटी हड्डियाँ
शनिवार, 19 अप्रैल को जब युवती प्रेमी से शादी करने की उम्मीद लेकर उसके गांव पहुंची, तो वहां का सच उसकी रूह तक को झकझोर गया। उसे पता चला कि युवक ने हाल ही में किसी और से शादी कर ली है.
जब उसने विरोध किया, सवाल पूछे, तो उसे इंसाफ मांगने की सजा मिली। युवक और उसके घरवालों ने उस पर जमकर हमला किया। युवती का कहना है कि उसे गालियां दी गईं, बाल पकड़कर घर में घसीटा गया, उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए, लात-घूंसों से पीटा गया, और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया.
घटना उस वक्त और भी भयानक हो गई जब घर के एक सदस्य ने तलवार निकालकर उस पर जानलेवा हमला किया.
गांव वालों ने बचाई जान, वीडियो बना सबूत
युवती की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पहुंचकर उसकी जान बचाई। उसने तत्काल 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने पूरी बर्बरता का वीडियो बना लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती के साथ हुई निर्ममता और मारपीट के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं.
कानून व्यवस्था पर सवाल, इंसाफ की मांग तेज
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रेम के नाम पर धोखा, बलात्कार, और फिर सामाजिक उत्पीड़न अब एक खतरनाक चलन बनता जा रहा है। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई और त्वरित न्याय न मिला तो यह समाज में खौफ और अन्याय की संस्कृति को जन्म देगा.
युवती ने पुलिस प्रशासन से SC/ST एक्ट, बलात्कार, मारपीट और जानलेवा हमले जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की है.