बरेली: मौसम परिवर्तन व मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से अब मीरगंज इलाके में मलेरिया बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. जिसके चलते चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य टीम के द्वारा लगाये गये कैंप के दौरान 19 मलेरिया से संबंधित संदिग्ध मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई और सीएचसी मीरगंज पर ओपीडी की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हो रही है.
बता दें कि विगत दिनों मीरगंज इलाके के गांव बंशीपुर में मलेरिया के संदिग्ध मरीज मिले थे, जिसके चलते सीएचसी मीरगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वैभव राठौर के निर्देश पर 26 संवेदनशील गांवों में सीएचओ एवं एएनएम की टीम बनाकर जांच शिविर लगवाए गये. सभी गांवों में 1727 मलेरिया आर डी टी की गई और इस दौरान 19 मलेरिया बुखार से पीड़ित संदिग्ध मरीज पाये गये. सभी मरीजों को दवाओं का वितरण मौके पर ही करा दिया गया.
मीरगंज चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहन दिवाकर ने बताया कि क्षेत्र में मलेरिया के संदिग्ध मरीज मिलने पर क्षेत्र के 26 गांवों में शिविर लगवाये गये, जिसमें 19 संदिग्ध मलेरिया मरीज मिले हैं. सभी को दवाएं मौके पर ही उपलब्ध करा दी गईं और स्वास्थ्य टीमें लगातार गांव-गांव जाकर जांच और दवाओं का वितरण कर रही है.
उन्होंने बताया कि दवाएं मीरगंज सीएचसी पर पूरी तरह से उपलब्ध हैं और किसी भी प्रकार की आकस्मिक सेवा के लिए रेपिड रिस्पांस टीम भी हर समय तैयार है. जो कि जरूरत पड़ने पर तत्काल मौके पर भेजी जायेगी और मलेरिया पर नियंत्रण हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.