बरेली: ई-रिक्शा पलटने से स्कूल से वापस घर जा रहे छात्र ,छात्रा,घायल हो गए ,इलाज के लिए उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने घायल छात्रों का प्राथमिक उपचार किया.
मीरगंज में शनिवार को दोपहर को साढ़े तीन बजे के आसपास स्कूल के छात्र ई रिक्शा से घर जा रहे थे, जैसे ही ई रिक्शा चुरई दलपतपुर पुलिया के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक को बचाने के चक्कर में रिक्शा पलट गया, जिसमे ई रिक्शा पर बैठी छात्रा काजल पुत्री ओमपाल निवासी रईया नगला ,अंशु पुत्री जयपाल निवासी गांव कृप्या पांडे,शानिया सैफी और उसका भाई समीर अहमद निवासी गांव बहादुरपुर,और ई रिक्शा चला रहे रफीक घायल हो गए ,हादसे के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया.
ई -रिक्शा चालक सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज लेकर आया, सूचना मिलते ही सभी घायल छात्रों के परिजन अस्पताल मे पहुंच गए , जहां डॉक्टरों ने छात्रों का प्राथमिक उपचार किया.
डॉक्टर ने बताया कि, हादसे में दो छात्रों के ज्यादा चोट आई है ,घायल छात्रों के परिजन प्राथमिक उपचार करके अपने साथ ले गए.