बरेली: मंत्री धर्मपाल सिंह ने आंवला विधानसभा में सड़क चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य का किया शिलान्यास

बरेली:  पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को आंवला विधानसभा के गैनी-अलीगंज-आंवला तक सड़क के चौड़ीकरण और नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया. मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि 28 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क के चौड़ीकरण और नवीनीकरण कार्य से क्षेत्र में बेहतर सड़कों और संरचनाओं का निर्माण होगा, जो आंवला के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा,

धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह कार्य आंवला के विकास को और गति देगा, जिससे क्षेत्र की पहचान और मजबूती बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि अच्छी सड़कें आंवला को ‘सर्वोत्तम’ बनाने में मदद करेंगी.

 

इस सड़क के शिलान्यास से क्षेत्रीय लोगों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि इस मार्ग पर पहले सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण वाहनों को आने-जाने में मुश्किलें होती थीं. अब चौड़ी सड़क के निर्माण से लोगों को यात्रा में सुगमता होगी. इस मौके पर उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement