बरेली: चोर समझकर भीड़ ने युवती को जमकर पीटा, रहम की गुहार लगाती रही लेकिन कोई न सुना

बरेली: ड्रोन चोर को लेकर उड़ रही अफवाहें कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसका खामियाजा रात में निर्दोष लोगों को भुगतना पड़ रहा है. शहर में शुक्रवार रात भीड़ ने चोर समझकर युवती की पिटाई कर दी, इसका वीडियो वायरल हो रहा है. थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. जानकारी के मुताबिक, किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी में शुक्रवार रात भीड़ ने एक युवती की पिटाई कर दी. युवती ने लोगों से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी. कहा कि वह नेपाल की निवासी है और नोएडा से नौकरी के सिलसिले से बरेली आई है.

यहां पर एक परिचित युवक रात में उसे अपने घर ले आया. युवक के साथ मेरा फुफेरा भाई भी घर पर मौजूद था. इस दौरान किसी की कॉल आने पर युवती मोबाइल फोन लेकर छत पर चली गई, तभी ड्रोन और चोर की अफवाह में गश्त लगाकर घूम रहे मोहल्ले के लोगों ने चोर चोर का शोर मचा दिया. गुस्साई भीड़ ने युवती को पकड़ लिया, उसे नीचे ले आए और उसकी चोटी पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. वहां मौजूद किसी शख्स ने उसका वीडियो भी बना लिया.

युवती हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही. कहती रही कि प्लीज पहले पुलिस को बुलाओ, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी. वीडियो में एक युवक उसकी चोटी पकड़े दिखाई दे रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किला थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने तहरीर दी है, मामले की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी. वीडियो देखकर आरोपियों की पहचान की जाएगी.

Advertisements
Advertisement