बरेली : सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम और यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए बरेली डीएम रविंद्र कुमार के आदेशों को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य पेट्रोल पंप पर बैनर पोस्टर लगाना शुरू कर दिए हैं. 26 जनवरी से नो हेलमेट न पेट्रोल का पालन कराया जाएगा. इसको लेकर बाइक सवारों को जीवन सुरक्षा के प्रति हेलमेट कितना जरूरी है सावधानी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाने लगा है.
शासन स्तर से भी दो पहिया वाहनों के लिए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सड़क हादसों में मृत्यु दर कम करने उद्देश्य को अब प्रशासन ने भी जोर देना शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद पेट्रोल पंप वालों ने लोगों को जागरूक करने के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल लिखकर चस्पा करना शुरू कर दिया है. पेट्रोल पंप कर्मियों ने बताया कि 26 जनवरी से पेट्रोल उन्हीं को मिलेगा जो हेलमेट लगाए होंगे जिसको लेकर दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है.